मूल अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न -
भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा और लिखित संविधान है। वर्तमान भारतीय संविधान में कुल 22 भाग हैं। लगभग सभी देशों के संविधान में मूल अधिकारों का उल्लेख होता है। भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकार Fundamental Rights आपातकाल के अलावा सरकार द्वारा सीमित नहीं किए जा सकते हैं। क्योंकि मौलिक अधिकार भारतीय नागरिकों को नागरिक स्वतंत्रता प्रदान करते हैं।
मूल अधिकार से सम्बंधित प्रश्न |
भारतीय संविधान के भाग 3 में नागरिकों के मूल अधिकारों का वर्णन किया गया है। भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मूल अधिकारों का सुरक्षा प्रहरी है। आज के इस लेख में भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों से संबंधित जानकारी प्रश्नों के माध्यम से दी जा रही है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल अधिकार शीर्षक से हमेशा ही प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए भारतीय संविधान में मूल अधिकारों से संबंधित जानकारी प्रश्न उत्तर के माध्यम से इस प्रकार दी जा रही है -
प्रश्न - मूल अधिकार किसे कहते हैं ?
उत्तर - व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय संविधान द्वारा कुछ अधिकार दिए गए हैं, मान्यता प्राप्त ऐसी स्थितियों को मूल अधिकार कहते हैं।
प्रश्न - मूल अधिकारों का वर्णन भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है ?
उत्तर - भाग 3 में।
प्रश्न - मौलिक अधिकारों का विस्तृत वर्णन कौन से अनुच्छेदों में किया गया है ?
उत्तर - अनुच्छेद 12 से लेकर 35 तक।
प्रश्न - वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त हैं ?
उत्तर - 6 मूल अधिकार।
प्रश्न - भारत का अधिकार पत्र या भारतीय लोकतंत्र का आधार स्तंभ किसे कहा जाता है ?
उत्तर - मूल अधिकारों को।
👉 संपत्ति के मूल अधिकार को कब कानूनी अधिकार बना दिया गया ?
44 वें संविधान संशोधन विधेयक ( 1978 ) द्वारा।
👉 भारतीय नागरिकों को कौन-कौन से मूल अधिकार प्राप्त हैं ?
समता का अधिकार अनुच्छेद 14 से लेकर 18 तक इनका वर्णन है।
स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 19 से लेकर 22तक इनका वर्णन है।
शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23 व 24 में किन का वर्णन है।
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 25 से 28 तक इनका वर्णन किया गया।
संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार अनुच्छेद 29 व 30 में इनका वर्णन है।
संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32 से 35 तक इसका वर्णन किया गया है।
👉 विधि के समक्ष समानता से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ?
अनुच्छेद 14
👉 अस्पृश्यता का अंत मूल अधिकार का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
अनुच्छेद 17
👉 मनुष्य के दुर्व्यापार एवं बेगारी पर प्रतिबंध से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ?
अनुच्छेद 23
👉 संवैधानिक उपचारों का अधिकार से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ?
अनुच्छेद 32
👉 अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ?
अनुच्छेद 29
👉 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण मूल अधिकार का संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णन किया गया है ?
अनुच्छेद 21 में।
👉 किस मूल अधिकार को राष्ट्रीय आपातकाल में भी समाप्त नहीं किया जा सकता ?
प्राण और दैहिक स्वतंत्रता नामक मूल अधिकार को।
👉 बालश्रम निषेध मूल अधिकार का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
अनुच्छेद 24 में।
👉 किस मूल अधिकार को भारतीय संविधान की आत्मा कहा जाता है ?
संवैधानिक उपचारों का अधिकार।
👉 संवैधानिक उपचारों का अधिकार को किसने भारतीय संविधान की आत्मा/हृदय कहा है ?
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने।
👉 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद देश के नागरिकों को कानून के समक्ष समानता प्रदान करता है ?
अनुच्छेद 14
👉 संपत्ति के मूल अधिकार से संबंधित अनुच्छेद कौन सा था ?
अनुच्छेद 31
👉 30 जनवरी 1950 को लागू किए गए भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों को कुल कितने मूल अधिकार प्रदान किए गए थे ?
सात मूल अधिकार ।
👉 संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा कानूनी अधिकार बना दिया गया है ?
42 वें संविधान संशोधन द्वारा (1978) ।
👉 6 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का मूल अधिकार किस अनुच्छेद के तहत प्रदान किया गया है ?
अनुच्छेद 21क के द्वारा (2002) में।
👉 86 वें संविधान संशोधन 2002 द्वारा कौन सा मौलिक अधिकार बनाया गया जिसे एक अप्रैल 2010 से लागू कर दिया गया था ?
6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा का अधिकार।
👉 उपाधियों का अंत से संबंधित संविधान का अनुच्छेद कौन सा है ?
अनुच्छेद 18 में।
👉 ''मुझे मेरे अधिकारों को जानने का अधिकार है।'' से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ?
अनुच्छेद 42
👉 भारतीय संविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से।
👉 मौलिक अधिकारों की सुनवाई का अधिकार किसके पास है ?
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पास। सर्वोच्च न्यायालय को मौलिक अधिकारों का सुरक्षा प्रहरी कहा जाता है।
👉 आपातकालीन परिस्थिति में सबसे पहले निलंबित होने वाला मूल अधिकार कौन सा है ?
स्वतंत्रता का अधिकार।
👉 वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ?
19 (1) क ।
👉 सूचना का अधिकार अधिनियम भारतीय संसद में कब पारित किया गया ?
12 मई 2005 को ।
👉 सूचना का अधिकार अधिनियम भारत में कब लागू हुआ ?
12 अक्टूबर 2005 में ।
👉 राजस्थान में सूचना के अधिकार आंदोलन की प्रणेता कौन थी ?
अरुणा रॉय ।
👉 मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है ?
राष्ट्रपति। आपातकाल के समय।
ALSO READ 👉👉 संवैधानिक उपचार का अधिकार
👉👉 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संबंधित प्रश्न उत्तर
आशा है मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न उत्तर की जानकारी आपको अवश्य ही अच्छी लगी है। मूल अधिकारों को भारतीय संविधान का मैग्नाकार्टा भी कहा जाता है । मौलिक अधिकारों से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी अपने साथियों के साथ अवश्य शेयर करें । ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ईमेल नोटिफिकेशन के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें