Breaking

31 अग॰ 2021

Pre Deled Bstc Rajasthan 2021 Answer Key

 Pre deled Bstc Rajasthan 2021 Answer Key

31 अगस्त 2021 को आयोजित की गई राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा Pre Deled Rajasthan Exam 2021 Answer Key के बारे में जानकारी दी जा रही है। जैसा की विधित है predeled 2021 Rajasthan official Answer Key ही मान्य होती है । लेकिन हमारे द्वारा भी राजस्थान की बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2021 आंसर की के बारे में बहुत ही सटीक जानकारी आप तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया गया है।

Pre deled BSTC Rajasthan 2021 Answer Key

       Pre deled BSTC Rajasthan 2021 Answer Key

Pre Deled BSTC Answer Key Rajasthan 2021

Rajasthan Pre De. Led. 2021 Answer Key 


  • प्रश्न - राजस्थान में पहला विद्रोह कहाँ हुआ था ?
Answer नसीराबाद में ।

राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी ?
1977-78 में।
  •  जल दुर्ग कहाँ स्थित है ?
Answer  गागरोन (झालावाड़) में।

  •  मल्लिनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है ?
Answer तिलवाड़ा (बाड़मेर ) ।

  •  रानी सती का मूल नाम क्या था ?
Answer  नारायणी देवी ।

  • राज प्रशस्ति शिलालेख किस झील के किनारे है स्थित है ?
Answer  राजसमन्द झील ।
  • राजस्थान में गार्नेट (तामड़ा) की प्रसिद्ध खाने कहां स्थित है ?
टोंक ।
  • एकलिंगजी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
Answer बप्पा रावल ने ।

  • 100 टापुओं (द्वीपों ) का शहर किसे कहते हैं ?
Answer बांसवाडा को ।


 राजस्थान कि व्हाइट सिटी कौनसी है ?
Answer उदयपुर ।

  •  मृत नदी किसे कहा गया है ?
Answer घग्घर नदी को ।
  • आयोग आपके द्वार किसकी जागरूकता के लिए है ?

बच्चों के विरुद्ध अपराध से।
  •  लीलंटास किसकी रचना है ?
Answer  कन्हैया लाल सेठिया की।

  •  खस घास कहाँ पायी जाती है ?
Answer भरतपुर जिले में ।

  •  बाटाडू का कुआं कहाँ स्थित है ?
Ans.  किराडू ( बाड़मेर ) में ।

  •  राजस्थान कि महिला ग्रामीण साक्षरता कितनी है ?
Answer 48.8  %

  •  पशु मेला कहाँ लगता है ?

Answer परबतसर (नागौर ) ।
राजस्थान में न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
धौलपुर ।
  • राजस्थान विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Answer नरोत्तम लाल जोशी ।

  •  झामर कोटडा (उदयपुर ) खानें किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?
Answer रॉक फॉस्फेट के लिए ।
  • राजस्थान में कौन सी जनजाति निवास नहीं करती है ?
गौंड जनजाति ।

  •  राजस्थान वन नीति कब घोषित की गयी ?
Answer 2010 में ।

  • सिवाना दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?
Answer नारायण पंवार ने।

  • राजस्थान की नवीनतम जनसंख्या नीति कब घोषित की गई ?
20 मार्च 2021 को।
  •  पार्वती सिंचाई योजना से कौनसे जिले को लाभ मिलता है ?
Answer  झालावाड़ जिले को ।

  • फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना कहां की गई है ?
मंडोर (जोधपुर ) में।


Next Question comming soon ---


1 टिप्पणी:

Ajay ने कहा…

it helped me a lot