राजस्थान की जनगणना 2011 सम्बन्धित प्रश्न उत्तर -Raj GK Topic
राजस्थान की जनगणना 2011 ( Rajasthan ki Janganana 2011) के बारे में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए आज के इस लेख में राजस्थान की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अंतिम संशोधित आंकड़ों के आधार पर यहां सारगर्भित जानकारी दी जा रही है।
राजस्थान की जनसंख्या 2011 ( Census 2011 Rajasthan Question Answer ) की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात , जनसंख्या घनत्व , साक्षरता दर , जनसंख्या वृद्धि दर इस प्रकार है -
राजस्थान की जनगणना 2011 ( Rajasthan Census 2011 ) प्रश्न उत्तर
Ques. 1. जनगणना 2011 का नारा क्या था ?
Ans - हमारी जनसंख्या हमारा भविष्य ।
Ques. 2.राजस्थान का जनसंख्या के आधार पर भारत में कौन सा स्थान है ?
Ans, - आठवां स्थान (तेलंगाना राज्य के गठन के बाद राजस्थान का सातवां स्थान हो गया है।)
Ques. 3. भारत की कुल जनसंख्या में राजस्थान का कितना प्रतिशत हिस्सा है ?
Answer - 5.66 प्रतिशत
4. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है ?
18 वां स्थान ।
5.राजस्थान की जनसंख्या 2001की तुलना में 2011 में कितना गुना बढ़ी है ?
Ques. 3. भारत की कुल जनसंख्या में राजस्थान का कितना प्रतिशत हिस्सा है ?
Answer - 5.66 प्रतिशत
4. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है ?
18 वां स्थान ।
5.राजस्थान की जनसंख्या 2001की तुलना में 2011 में कितना गुना बढ़ी है ?
लगभग 6 गुना ।
7. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जयपुर ( राजस्थान की कुल जनसंख्या का (9.67 % हिस्सा रखता है।
8. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जैसलमेर ( कुल जनसंख्या का 0.98%)
9. जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या की न्यूनतम वार्षिक/ दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है ?
श्रीगंगानगर ।
10. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक दशकीय/ वार्षिक वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है ?
बाड़मेर (32.5%)
11. दशकीय वृद्धि दर में सर्वाधिक कमी वाला जिला कौन सा है ?
श्रीगंगानगर।
12. राजस्थान की दशकीय वृद्धि दर में न्यूनतम कमी वाला जिला कौन सा है ?
जालौर।
13. भारत की दशकीय वृद्धधि के समान दशकीय वृद्धि वाला राजस्थान का जिला कौन सा है ?
राजसमंद।
14. राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जयपुर।
( यह भी जानें -- राजस्थान का एकीकरण 👈 प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित सारगर्भित जानकारी )
15. राजस्थान में सर्वाधिक महिला जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जयपुर।
16. राजस्थान में न्यूनतम पुरुष जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जैसलमेर।
17. राजस्थान में न्यूनतम महिला जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जैसलमेर।
18. राजस्थान का जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर कितना है ?
2011 की जनगणना के अनुसार 201 है लेकिन 2013 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार 200 निर्धारित है।
19. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में लिंगानुपात कितना है ?
जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार 1928 निर्धारित है।
राजस्थान की जनगणना |
Ques 6. राजस्थान की जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है ?
Ans. 6 करोड़ 85 लाख 48 हजार 437
7. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जयपुर ( राजस्थान की कुल जनसंख्या का (9.67 % हिस्सा रखता है।
यह भी जानें -- राजस्थान की बैराठ सभ्यता
जैसलमेर ( कुल जनसंख्या का 0.98%)
9. जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या की न्यूनतम वार्षिक/ दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है ?
श्रीगंगानगर ।
10. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक दशकीय/ वार्षिक वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है ?
बाड़मेर (32.5%)
11. दशकीय वृद्धि दर में सर्वाधिक कमी वाला जिला कौन सा है ?
श्रीगंगानगर।
12. राजस्थान की दशकीय वृद्धि दर में न्यूनतम कमी वाला जिला कौन सा है ?
जालौर।
13. भारत की दशकीय वृद्धधि के समान दशकीय वृद्धि वाला राजस्थान का जिला कौन सा है ?
राजसमंद।
14. राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जयपुर।
( यह भी जानें -- राजस्थान का एकीकरण 👈 प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित सारगर्भित जानकारी )
15. राजस्थान में सर्वाधिक महिला जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जयपुर।
16. राजस्थान में न्यूनतम पुरुष जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जैसलमेर।
17. राजस्थान में न्यूनतम महिला जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
जैसलमेर।
18. राजस्थान का जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर कितना है ?
2011 की जनगणना के अनुसार 201 है लेकिन 2013 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार 200 निर्धारित है।
19. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में लिंगानुपात कितना है ?
जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार 1928 निर्धारित है।
20. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक आबादी वाले 4 जिले कौन से हैं ?
जयपुर- जोधपुर - अलवर - नागौर ।
21.राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम आबादी वाले 4 जिले कौन-कौन से हैं ?
जैसलमेर- प्रतापगढ़ - सिरोही - बूंदी ।
जयपुर- जोधपुर - अलवर - नागौर ।
21.राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम आबादी वाले 4 जिले कौन-कौन से हैं ?
जैसलमेर- प्रतापगढ़ - सिरोही - बूंदी ।
इस प्रकार आज हमने राजस्थान की जनगणना 2011 Rajasthan Ki Jan Ganana 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। राजस्थान की जनसंख्या अथवा जनगणना 2011 से संबंधित जानकारी आपको अच्छी लगी है तो साथियों के साथ अवश्य शेयर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें