Breaking

22 सित॰ 2020

Reet 2021 Important Questions

Reet 2021 Important Question Rajasthan GK -



आज हम राजस्थान REET 2021 के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्नों  के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे -

Rajasthan Reet 2021 important question -
  •  कुषाणों का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था ?

सही उत्तर - कनिष्क 

  • चाणक्य की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या था ?

सही उत्तर - अर्थशास्त्र ( अर्थशास्त्र का मुख्य विषय आर्थिक और प्रशासन था I )


राजस्थान  सामान्य ज्ञान पार्ट -1
 सामान्य ज्ञान पार्ट -1 


  • ऋग्वेद की प्रार्थनाओं  को क्या खा जाता है ?

 सही उत्तर - सूक्त / ऋचाएं 


  • सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ?

सही उत्तर - ऋग्वेद 


  • कुरनूल गुफाएं (kurnul gufa ) कहाँ स्थित हैं ? 
सही उत्तर - आंध्रप्रदेश  में ( तुंगभद्रा नदी के किनारे )

  • देवी -देवताओं की मूर्ति स्थापित करने की जगह का क्या नाम होता है ?

सही उत्तर - गर्भगृह 

  • आहत सिक्कों का प्रयोग होता था  -
सही उत्तर - महाजनपद काल में 


  • महाजनपद काल में भारत का एक संघात्मक गणराज्य जो आठ कुलों से बना था -
सही उत्तर  - वज्जि 

  • मगध की प्रारम्भिक राजधानी थी -
सही उत्तर - गिरिव्रज 


  • रामपुरवा स्तंभ लेख कहाँ स्थित है ?

सही उत्तर  - चम्पारण ( बिहार )

  • रानी का अभिलेख किसे कहा जाता है ?
सही उत्तर  - कौशाम्बी के लघु स्तंभ लेख को , यह इलाहाबाद में स्थित है।

  • इलाहाबाद स्तम्भ में किसकी उपलब्धियों का वर्णन अंकित है -

 सही उत्तर - समुद्रगुप्त 

- Ans -  राजस्थान मैं सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला कारखाना कहां स्थित है ?

Ans   -   ग्रासिम सीमेंट लिमिटेड कोटपुतली (जयपुर) की स्थापना 2010 में की गई थी। एशिया की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन फैक्ट्री भी है।

Ques - राजस्थान में सीमेंट की सबसे बड़ी फैक्ट्री कहां स्थित है ?

Ans -श्री सीमेंट- ब्यावर (अजमेर) ।

Ques - स्थान में सर्वाधिक सीमेंट उत्पादक जिला कौन सा है ?

Ans - चित्तौड़गढ़ ।

Ques - थाने सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा कारखाना कहां स्थित है ?

Ans - खारिया खंगार ( भोपालगढ़ जोधपुर ) ।


Ques - राजस्थान की प्रथम सीमेंट फैक्ट्री कहां स्थापित की गई थी ?

Ans - लाखेरी बूंदी में 1915 में स्थापित की गई लेकिन इसका कार्य 1917 में प्रारंभ हुआ ।


 


2 टिप्‍पणियां:

Shubham Singh Rajput ने कहा…

What is the Data Center?
What is a server?
What is Processor and types of Processor
What Is a Mobile Operating System?

Very nice blog post. And your writing skill is also very well. Keep it up and go ahead .
And thanks for sharing us a very useful information. You wrote a very neat and clean article.
Please go my blog and see all computer technology related post.

Goldmines Telefilms ने कहा…

Nice Information About Rajasthan Se Sambandhit Mahtavpurna Jankariyan