Breaking

18 जून 2020

हिंदी उपसर्ग उदाहरण सहित II Rajgktopic

हिंदी उपसर्ग उदाहरण सहित  -


        उपसर्ग की परिभाषा भेद व उदाहरण ( Hindi upsarg and udaaharan ) के बारे में जानकारी हिंदी व्याकरण ज्ञान  के लिए  महत्त्वपूर्ण है। उपसर्ग एक शब्दांश होता है। यह भाषा में स्वतंत्र शब्द की तरह काम में नहीं आते हैं। उपसर्ग किसी शब्द का अंंश बनकर भूमिका निभाते हैं। हिंदी भाषा में ऐसे मूल शब्द होते हैं जिनका अर्थ की दृष्टि से आगे विभाजन नहीं किया जा सकता है।


  मूल शब्दों की पहचान भाषा की अविभाज्य इकाई के रूप में किया जाता है । किंतु ऐसे मूल शब्दों के पहले या बाद में किसी शब्दांश आदि के जुड़ने से नवीन शब्दों का निर्माण किया जा सकता है ऐसे शब्दों को शब्दांश कहा जाता है। उपसर्ग शब्दांश की भूमिका निभाते हैं।

उपसर्ग की परिभाषा -   ( upsarg ki paribhasha )


      वे शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व भाग में या पहले जुड़कर शब्द के अर्थ में भी परिवर्तन कर देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं ।अर्थात उपसर्ग से शब्द होते हैं जो किसी शब्द के पहले जोड़े जाते हैं । उपसर्ग शब्द के अर्थ को भी बदल देते हैं ।हिंदी मे हिंदी उपसर्गों के अलावा संस्कृत, अरबी- फारसी एवं अंग्रेजी के उपसर्गों का भी बहुत अधिक प्रयोग होता है ।


हिंदी उपसर्ग उदाहरण  exam special truehindigyan
हिंदी उपसर्ग 

 उपसर्गों को संस्कृत, हिंदी एवं विदेशी भाषाओं के वर्गों में विभाजित करके इस प्रकार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संस्कृत भाषा के उपसर्ग -


उपसर्ग                 निर्मित शब्द

उपसर्ग -        आचार आराम आहार आदेश आधार

अव उपसर्ग -   अवकाश, अवतार ,अवगुण,अवधान, अवरोध,अवसर

अति उपसर्ग -  अत्यंत, अत्याचार, अतिक्रमण , अत्यावश्यक,  अत्याधुनिक, अतीव

अधि उपसर्ग -   अधिकार,अधिगम, अधिपति, अधीक्षण,अधीन , अध्यापक, अध्यक्ष, अधिकांंश

अनु उपसर्ग -    अनुज, अनुकूल, अनुसार, अन्वेषण अनुवाद, अनुमान, अनुच्छेद

अप उपसर्ग -    अपकार, अपशब्द, अपेक्षा, अपमान, अपहरण, अपवाद

अभि उपसर्ग -    अभिमान अभिलाषा अभ्यर्थी अभिनव अभ्यागत अभीष्ट अभिनय

अव उपसर्ग -     अवगुण अवतार अवबोध अवधान अवज्ञा अवस्था

उपसर्ग -     आकार आगमन आदान आदेश आकाश आधार

उत्  उपसर्ग -    उन्नति उत्कृष्ट उत्तम उत्थान उत्कर्ष उल्लेख उन्मेष उल्लास उच्चारण उल्लंघन उज्जवल

उप उपसर्ग -    उपवास उपमान उपन्यास उपवन उपयोग उपकार उपेक्षा उपायुक्त

दुर् उपसर्ग -     दुराचार दुर्लभ दुर्गम अधूरा दुर्गति दुर्गुण दुर्वासा

निर् उपसर्ग -    निराधार निरपराध निराकार निर्गुण निरस्त निर्माण नीरव निर्बल निर्धन

परा उपसर्ग -   पराधीन, पराभव, पराधीन, पराविद्या, परामर्श

परि उपसर्ग -   परिक्रमा परिवार पर्यवेक्षण पर्यटन पर्यावरण पर्याप्त परिमाप 

प्रति उपसर्ग -   प्रत्यक्ष प्रतिदिन प्रतिकूल प्रतिज्ञा प्रतिवाद प्रत्येक प्रत्युत्तर

वि उपसर्ग -   विदेश विख्यात व्याकुल व्याकरण व्यवसाय व्यसन विजय विशेष विनय

सम् उपसर्ग -   संतोष संचार संघार संसार संगति संगम संदेह संयम संयोग संस्कार संचालन

सु उपसर्ग -    सुपुत्र सुपाच्य सुगंध सुमन सुशिक्षित  सुअवसर

संस्कृत भाषा में कुल उपसर्ग 22 होते हैं। लेकिन यहां पर महत्वपूर्ण उपसर्गों के बारे में ही जानकारी देने का प्रयास किया गया है।


हिंदी भाषा में उपसर्ग के उदाहरण - (Hindi bhasha - upsarg ke udaharan )


 हिंदी उपसर्गों की संख्या बहुत ही कम है महत्वपूर्ण हिंदी उपसर्गों के बारे में हम यहां जानकारी प्राप्त करेंगे।

 अ उपसर्ग- अक्षर पटेल अमित अचल अकाज

अध उपसर्ग - अधमरा, अधखिला,अधमरा, अधपका

बिन उपसर्ग - बिनखाया बिनदेखा बिनब्याहा

भर उपसर्ग - भरपेट भरपूर भरमार भरसक भरपाई

ति उपसर्ग - तिराहा तिपाई तिगुना तिरंगा

पर उपसर्ग - परहित परदुख परसुख

उपसर्ग - औगुण, औघट,औसर, औघड़


          इस प्रकार आज हिंदी व्याकरण में संस्कृत और हिंदी उपसर्गों ( Hindi upsarg ke udaharan )व उदाहरण  के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त की है । उपसर्ग शब्द से पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन करते हैं। जानकारी अच्छी लगी है तो जरूर शेयर करें। आप ईमेल नोटिफिकेशन के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: