Breaking

4 अग॰ 2021

महाराणा प्रताप से सम्बंधित प्रश्न

 महाराणा प्रताप से सम्बंधित प्रश्न  -

महाराणा प्रताप से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं।  इस लेख में महाराणा प्रताप से सम्बंधित प्रश्न , हल्दीघाटी का युद्ध और महाराणा प्रताप  , अकबर और महाराणा प्रताप , महाराणा प्रताप पारिवारिक जानकारी से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताया गया है। महाराणा प्रताप का मन इतिहास में त्याग , पराक्रम  शौर्य , वीरता और दृढ़ प्रतिज्ञा के लिए प्रसिद्ध है। मेवाड़ के 13 वें  महाराणा राणा  प्रताप से संबंधित प्रश्न इस प्रकार हैं -

महाराणा प्रताप से सम्बंधित प्रश्न | Maharana Pratap Question In Hindi

महाराणा प्रताप से संबंधित प्रश्न
महाराणा प्रताप से संबंधित प्रश्न  

👉 महाराणा प्रताप का जन्म किस राजवंश में हुआ था ?

सिसोदिया वंश में।

👉 महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था ?

9 मई 1540 को ।

👉 महाराणा प्रताप का जन्म कहां हुआ था ?

महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में स्थित कुंभलगढ़ दुर्ग के बादल महल में हुआ था ।

👉 महाराणा प्रताप के पिता का क्या नाम था ?

महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय था।

👉 महाराणा प्रताप की माता का क्या नाम था ?

महाराणा प्रताप की माता का नाम जयवंता बाई था।

👉 महाराणा प्रताप के उपनाम कौन-कौन से हैं ?

गजकेसरी, पाथल , नलियाकति आदि ।

👉 महाराणा प्रताप के भाले का वजन कितना था ?

लगभग 80 किलो।

👉 महाराणा प्रताप के कवच का वजन कितना था ?

72 किलो के लगभग।

👉 प्रताप के प्रिय घोड़े का क्या नाम था ?

महाराणा प्रताप के प्रिय घोड़े का नाम चेतक था।

👉 मेवाड़ में किस राजवंश का शासन था ?

सिसोदिया राजवंश का शासन था।

👉 हल्दीघाटी का शेर किसे कहा जाता है ?
 
राणा महाराणा प्रताप को हल्दीघाटी का शेर कहा जाता है।

👉 महाराणा प्रताप की माता किसकी पुत्री थी ?

महाराणा प्रताप की माता जयवंता बाई पाली नरेश अखेराज सोनगरा चौहान की पुत्री थी।

👉 सिसोदिया वंश के समय उदयपुर की राजधानी का क्या नाम था ?

सिसोदिया राजवंश के समय उदयपुर की राजधानी मेवाड़ थी।

👉 महाराणा प्रताप का बचपन किस दुर्ग में व्यतीत हुआ ?

महाराणा प्रताप का बचपन कुंभलगढ़ दुर्ग में बीता था।

👉 महाराणा प्रताप को भील समुदाय के लोग बचपन में किस नाम से पुकारते थे ?

प्रताप को भील समुदाय के द्वारा बचपन में कीका नाम से जाना जाता है।

👉 महाराणा प्रताप का विवाह किसके साथ हुआ था ?

महाराणा प्रताप का विवाह अजबदे पवार के साथ 1557 ईस्वी में हुआ था।

👉 महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कुल कितनी शादी की थी ?

11 शादियां। महाराणा प्रताप की 11 रानियां थी।

👉 महाराणा प्रताप की प्रतिज्ञा के बारे में बताइए।

महाराणा प्रताप ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मैं मुगलों से अपने राज्य के क्षेत्रों को वापस प्राप्त नहीं कर लूंगा तब तक मैं न तो सोने के पात्रों में भोजन करूंगा न ही कोमल और गद्देदार बिस्तरों पर शयन करूंगा। राज महल में भी निवास नहीं करूंगा।

👉 महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कब हुआ ?

28 फरवरी 1572 ईस्वी को।

👉 प्रताप का राज्याभिषेक कहां हुआ था ?

गोगुंदा में।
👉
 महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित का क्या नाम था ?
  चक्रपाणि मिश्र  

👉 चक्रपाणि मिश्र की प्रमुख रचना कौन सी है ?

विश्व वल्लभ कथा और  मुहुर्त माला।  

👉 अकबर का नागौर दरबार कब लगाया गया ?

1570 ईस्वी में अकबर का नागौर दरबार लगा।

👉 अकबर ने महाराणा प्रताप को अपनी अधीनता स्वीकार करने के लिए शिष्टमंडल में क्रम से किन चार दलों को भेजा ?

जलाल खां कोरची - मानसिंह - भगवंत दास - टोडरमल

👉 अकबर का दौलत खाना किस किले को कहा जाता है ?

अजमेर के किले को अकबर का दौलत खाना या अकबर का मैगजीन भी कहा जाता है।

👉 हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के दो प्रमुख हाथी कौन से थे ?

राम प्रसाद व लूणा नामक हाथी ।

👉 महाराणा प्रताप के किस हाथी का नाम मुगलों के हाथ लग जाने के बाद पीर प्रसाद कर दिया था ?

रामप्रसाद नामक हाथी का ।

👉 हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ ?

हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून 1576 ईस्वी में।

👉 हल्दीघाटी का युद्ध किन के मध्य हुआ था ?

हल्दीघाटी का युद्ध अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुआ था।

👉 हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर ने अपना सेनापति किसे बनाया था ?

मानसिंह को।

👉 हल्दीघाटी के युद्ध में एकमात्र मुस्लिम सेनापति महाराणा प्रताप की ओर से कौन थे ?

हकीम खां सूरी।

👉 हल्दीघाटी के दिन में महाराणा प्रताप के प्राणों को संकट में देखकर उनके सिर से मुकुट उतार कर स्वयं धारण करने वाला कौन था ?

झाला बिंदा ।

👉 राणा प्रताप की आर्थिक सहायता करने वाला भामाशाह का संबंध किस जिले से है ?

पाली जिले से।

👉 महाराणा प्रताप के स्वामी भक्त घोड़े चेतक की छतरी कहां बनी हुई है ?

हल्दीघाटी के निकट बलीचा गांव में।

👉 हल्दीघाटी के युद्ध का आंखों देखा वर्णन किसने किया है ?

अब्दुल कादिर बदा‌यूंनी ने ।

👉 हल्दीघाटी के युद्ध को मेवाड़ की थर्मोपोली किसने कहा है ?

कर्नल जेम्स टॉड ने ?

👉 हल्दीघाटी के युद्ध को खमनोर का युद्ध किसने कहा है ?

बदायूंनी ने ।

👉 हल्दीघाटी के युद्ध को गोगुंदा का युद्ध नाम किसने दिया है ?

अबुल फजल ने।

👉  हल्दीघाटी के युद्ध में मानसिंह किस हाथी पर सवार होकर युद्ध करने आया था ?
        मरदाना नामक हाथी पर। 

👉 किस युद्ध को मेवाड़ का मैराथन कहा जाता है ?

दिवेर के युद्ध को कर्नल जेम्स टॉड ने मेवाड़ का मैराथन कहा है।

👉 शाहबाज खान ने कुंभलगढ़ पर कितनी बार आक्रमण किया था ?

तीन बार ।

👉 महाराणा प्रताप की युद्ध कला का क्या नाम था ?

छापामार युद्ध प्रणाली।

👉 महाराणा प्रताप के पुत्र का क्या नाम था ?

अमर सिंह ।

👉 दिवेर का युद्ध किन के मध्य हुआ ?

यह युद्ध  अक्टूबर 1582 में मुगल किलेदार सुल्तान खां और महाराणा प्रताप के मध्य हुआ ।

👉 महाराणा प्रताप ने चावंड को अपनी राजधानी कब बनाया था ?

1585 ईस्वी में।

👉 महाराणा प्रताप ने अपनी आपातकालीन राजधानी कहां बनाई थी ?

चावंड को।

👉 महाराणा प्रताप ने अपना अंतिम समय कहां व्यतीत किया ?

चावंड में।

👉 प्रताप की मृत्यु कब हुई ?

19 जनवरी 1597 ईस्वी को धनुष प्रत्यंचा आघात से।

👉 प्रताप की छतरी कहां पर बनी हुई है ?

महाराणा प्रताप की छतरी चावंड के निकट बांडोली गांव में केजड़ बांध के किनारे ।

👉 8 खंभों की छतरी का संबंध किससे है ?

महाराणा प्रताप से।

आशा है महाराणा प्रताप से सम्बंधित प्रश्न , हल्दीघाटी का युद्ध और महाराणा प्रताप , अकबर और महाराणा प्रताप , महाराणा प्रताप पारिवारिक जानकारी से संबंधित महत्त्वपूर्ण बारे में जानकारी आपको अवश्य अच्छी लगी है। आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

1 टिप्पणी:

Ankityadav ने कहा…

nice