Breaking

1 सित॰ 2020

Diksha Login with state system II Diksha Training Login Link For rajasthan - rajgktopic

Diksha Login With State System Link - rajgktopic

माध्यमिक निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान शिक्षा स्कूल परिषद द्वारा वरिष्ठ अध्यापकों और व्याख्याताओं  के लिए भी ऑनलाइन कोर्स  के लिए अब हर सप्ताह एक नया  course module के साथ  दीक्षा पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण  की शुरुआत  की जा रही है । यहाँ इस पोस्ट में नीचे दीक्षा पोर्टल लॉगिन हेतू  Diksha  Login For Teachers Training  का सबसे अच्छा लिंक दिया जा रहा है।
 Diksha login with state system  पर जाने से पहले आपसे इस पोस्ट को पढ़ने  की हार्दिक कामना करता हूँ । Diksha Training Rajasthan - All login link  की जानकारी दी जा रही है । लेख पूरा पढ़े ताकि Login करने में किसी प्रकार की समस्या न होवे । 


कक्षा 9 से 12 तक अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों के लिए अब विभिन्न कोर्स जारी किये गये हैं । जिनके लिंक भी आपकी सुविधा के लिए  दिए गये हैं । आप चाहें तो  Diksha app Login की सहायता से भी अपना course पूर्ण कर सकते हैं।  google playstore  से download किया जा सकता है ।

सभी शिक्षक साथियों को नमस्कार ,




Diksha Teachers Online Training Rajasthan अथवा Digital Training for Teachers Login Link की जानकारी और समस्या - समाधान के लिए आपका हार्दिक स्वागत है । भारत में, कई शिक्षक अपनी कक्षाओं में नवीन तकनीक-आधारित समाधान बना रहे हैं और उनका उपयोग कर रहे हैं। कुछ राज्य सरकारों ने भी अपने शिक्षकों को डिजिटल रूप से समर्थन देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसने एमएचआरडी और एनसीटीई को राष्ट्रीय स्तर पर इन प्रयासों के समन्वय और DIKSHA PORTAL के निर्माण के लिए प्रेरित किया है।

दीक्षा पोर्टल या एप्प  पर लॉगिन में उपलब्ध ऑप्शन में से केवल लॉगिन विथ स्टेट सिस्टम लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आई डी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करके समस्त 13 Modules  का प्रशिक्षण पूर्ण करना है।

प्रशिक्षण समय सारणी -
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 अगस्त 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक चरणबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है। 
31 जुलाई 2021 तक पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए नीचे लिंक दिए जा रहे हैं। पंजीकरण करके ट्रेनिंग करने से पहले पोस्ट पूरी पढ़े ताकि कोई समस्या नहीं आये। 


   rajgktopic.blogspot.com पर आपका स्वागत है

वैसे तो इस ब्लॉग पर मेरे द्वारा Teachers Help के साथ -साथ   Reet Exam 2020  , Patwari Exam , Rajasthan Police , Rsmssb Exam and Rpsc Teachers Exam Like Lavel -1 & Lavel - 2 , Rpsc second Grade and Lecturers Exams के लिए   राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ हिंदी व्याकरण जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है  समय रहते इस ब्लॉग का लिंक अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शेयर करने की अभिलाषा रखता हूँ ।

 DIKSHA LOGIN LINK FOR Rajasthan GOV. employee LECTURER AND SECOND GRADE TEACHERS के लिए यहां विभाग की अधिकृत वेबसाइट का लॉगिन लिंक दिया जा रहा है। यहां पर  तीन लिंक दिए गए है । प्रथम लिंक सबसे फास्ट लॉगिन लिंक है । 🔰🔰


आप सभी साथियों का हार्दिक अभिनन्दन है । राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान करने का सुनहरा अवसर शिक्षकों के लिए वरदान की तरह है । क्योंकि शिक्षक का काम ही हर समय कुछ नया सीखना है ।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद गूगल  chrome  ब्राउज़र  या अन्य सर्च ब्राउज़र की सेटिंग डेस्कटॉप मोड़ पर अवश्य कर  लेना है ताकि SIGN  IN   का ऑप्शन आपको दिखाई दे सके । कृपया अपने  साथियों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें ।

अगर कोई warning show होती है तो अपने ब्राउज़र को play store से अपडेट अवश्य कर लेवें।

 login with state system के माध्यम से सफलतापूर्वक  लॉग इन करने के बाद  वरिष्ठ अध्यापकों और व्याख्याताओं को  अपना प्रथम  प्रशिक्षण कोर्स   कोर्स  टैब के अंतर्गत  दिए गये  हैं।  
प्रशिक्षण समाप्ति के बाद  प्रोफाइल टैब के अंदर अपना certificate डाउनलोड कर सकते हैं । certificate यदि तुरंत download नहीं होता है तो एक या दो दिन इंतजार करें आपका certificate  प्रोफाइल टैब के अंदर पूर्ण किये गये कोर्स के सामने download लिंक show होने तक इंतजार करें ।

नीचे दिए गए लिंकसंख्या -2  पर क्लिक करने के बाद आपको जो  स्क्रीन दिखाई देगी  उस पेज की  स्क्रीन पर सबसे ऊपर DIKSHA LOGO के सामने तीन लाइन आड़ी दिखाई देंगी । तीनों आड़ी लाइनों पर क्लिक करने पर SIGN IN के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण करनी है । लॉगिन प्रक्रिया के लिए सबसे नीचे  login WITH STATE system के द्वारा पूर्ण  करनी है । लॉगिन के लिए STAFF LOGIN ID AND PASSWORD का प्रयोग करना है।

नीचे दिए गये  किसी भी लिंक पर क्लिक करने के बाद गूगल  chrome  ब्राउज़र  या अन्य सर्च ब्राउज़र की सेटिंग डेस्कटॉप मोड़ पर अवश्य कर  लेना है ताकि SIGN  IN   का ऑप्शन आपको दिखाई दे सके । कृपया अपने  साथियों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें ।                                                                                                                
ऑनलाइन ट्रेनिंग करने के लिए दीक्षा लॉग इन का लिंक  -

सबसे पहले 3 लॉगिन लिंक में से किसी भी लिंक के द्वारा Login With State System के द्वारा staff login id और password से लॉगिन करना है उसके बाद  नीचे कोर्स के लिंक पर आकर क्लिक करके कोर्स को ज्वाइन कर लेना है और अपना कोर्स पूर्ण करना है।

यहाँ क्लिक करें  ⇓⇓🔰🔰 DIKSHA LOGIN LINK ⇓⇓🔰




DIKSHA LOGIN WITH STATE SYSTEM से Login करने के बाद  डायरेक्ट COURSE करने के लिए  यहाँ से लिंक पर जा सकते हैं -👇👇

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्  जयपुर  एवं राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् 

उदयपुर  द्वारा जारी कोर्स सूची - 

 अगस्त माह के   COURSE  का नाम और  डायरेक्ट लिंक  👇👇 
 कोर्स पर क्लिक करें 👇👇

सितम्बर  माह के   COURSE  का नाम और  डायरेक्ट लिंक  👇👇

सितम्बर माह के Course and Join Link




अक्टूबर ( October ) माह 2021 Diksha का कोर्स और ज्वाइन  लिंक - 👇 Click 👇




NOVEMBER माह 2021 का कोर्स और JOIN Link   ----------------------------- Coming next Month 

हमारे ब्लॉग के लिंक को भी शेयर करने का थोडा सा समय  देते हैं तो आपका फिर से एक बार और  धन्यवाद ...............

आशा है  दीक्षा पोर्टल Diksha login with state system link or diksha training rajasthan  -  all login link  आपको अवश्य ही काम आया है । हमें कमेंट करकर अवश्य बताएं ।

कोई टिप्पणी नहीं: